जयपुर। राजस्थान में अपनी मांगों को लेकर गत एक नवंबर से आंदोलन कर रहे गुर्जर नेताओं की आज दोपहर बाद सरकार के साथ जयपुर में वार्ता होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आंदोलन का नेतृत्व कर रहे गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला इस वार्ता के लिए बयाना से रवाना हो चुके हैं और उनका ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कैबिनेट उप समिति के साथ आरएसईबी के गेस्ट हाउस में बातचीत करेगा।
इस वार्ता में सरकार की तरफ से ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, श्रम मंत्री टीकाराम जूली एवं चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग शामिल होंगे। इस बैठक में गुर्जरों की मांगों पर चर्चा की जाएगी और इस बैठक के बाद गुर्जर आंदोलन के समाप्त होने की संभावना जताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुर्जर नेताओं से बात करने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि पहले यह खबरें आ रही थी कि मुख्यमंत्री गुर्जर नेताओं से बात कर सकते हैं लेकिन अब ये नेता कैबीनेट उपसमिति से वार्ता करेंगे और इसमें कोई हल नहीं निकला तो श्री गहलोत के बात करने की संभावना हैं। आंदोलन समाप्त कराने के लिए खेल मंत्री अशोक चांदना तथा प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी भी प्रयास कर चुके हैं लेकिन कोई बात नहीं बनी।
गत एक नवंबर से गुर्जर समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर भरतपुर जिले के पीलूपुरा में दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर धरना दे रखा हैं जिससे रेलमार्ग पिछले ग्यारह दिनों से ठप पड़ा हैं और इस मार्ग के यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं।
हालांकि गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर के नेतृत्व में गुर्जरों का एक प्रतिनिधिमंडल आंदोलन शुरु होने से पहले सरकार के साथ जयपुर में समझौता वार्ता कर चुका हैं लेकिन कर्नल बैंसला इसमें शामिल नहीं हुए थे।