Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मोबाइल ऐप से क्रिकेट सट्टा, जयपुर और सूरतगढ़ में कई सटोरिये दबोचे - Sabguru News
होम Headlines मोबाइल ऐप से क्रिकेट सट्टा, जयपुर और सूरतगढ़ में कई सटोरिये दबोचे

मोबाइल ऐप से क्रिकेट सट्टा, जयपुर और सूरतगढ़ में कई सटोरिये दबोचे

0
मोबाइल ऐप से क्रिकेट सट्टा, जयपुर और सूरतगढ़ में कई सटोरिये दबोचे

श्रीगंगानगर/जयपुर। आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के कल रात खेले गए फाइनल मैच के दौरान राजस्थान में पुलिस के एटीएस विंग ने जयपुर और श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ शहर में छापे मारकर मोबाइल ऐप से क्रिकेट सट्टा लगाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कई सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि उनके पास से 10 लाख से अधिक की नकदी, काफी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप-कंप्यूटर एवं टीवी आदि सामान बरामद किया गया है। क्रिकेट सट्टे का करोड़ों का हिसाब किताब भी मिला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर में आयुक्तालय स्तर पर एटीएस के दलों ने करणी विहार और आदर्श नगर थाना क्षेत्र में छापे मारे, वही सूरतगढ़ सिटी थाना अंतर्गत पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से भी एक सट्टेबाज को दबोचा गया।

जयपुर आयुक्तालय से हासिल अधिकृत जानकारी के मुताबिक करणी विहार थाना क्षेत्र में सुनील सेखानी निवासी बीदासर, रविंद्र निवासी खारिया, पवन निवासी रतनगढ़, जितेंद्र प्रजापत नाथूतलाब जिला चूरू, राहुल और रुपेश प्रजापत निवासी बूंदी और नारायण निवासी लंबाकला जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया।

करणी विहार क्षेत्र में दो जगहों पर की गई इस धरपकड़ के दौरान रुपए गिनने की एक मशीन, तीन लैपटॉप, एक मैकबुक, एक डेक्सटॉप कंप्यूटर, 30-32 मोबाइल फोन, हिसाब किताब की डायरियां, हाजिरी रजिस्टर और आठ लाख 50 हजार नगद बरामद किए गए। इन पर धारा 420, 120-बी आईटी एक्ट की धारा 66-डी और आरपीजीओ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

दूसरी कार्रवाई जयपुर के आदर्शनगर थाना क्षेत्र में तिलक नगर में की गई। यहां भी आईपीएल के फाइनल मैच पर मोबाइल फोन व लैपटॉप से ऑनलाइन सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली थी। इस कार्रवाई के दौरान विमल खंडेलवाल को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 6 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक टीवी, सट्टे के हिसाब किताब की डायरी, नगद एक लाख 89 हजार 500 बरामद किए गए।

आयुक्तालय के अनुसार एक टीम को श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ शहर भेजा गया। एटीएस के इंस्पेक्टर अनिल देव ने सूरतगढ़ के पुराना हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में रात 11 बजे छापा मारकर सुशील उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया। उससे दो एंड्राइड फोन में एक की-पैड फोन मिला। सुशील के पास कोई हिसाब-किताब तथा नगदी नहीं मिली।

उस पर भी सूरतगढ़ सिटी थाना के एएसआई नूर मोहम्मद की रिपोर्ट पर धारा 420 और आईटी एक्ट की धारा 66-डी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गिरोह आईपीएल सट्टा 8.टीम वेबसाइट पर लॉगिन आईडी देकर एंड्रॉयड एप्लीकेशन के माध्यम से और टॉपअप द्वारा क्रिकेट सट्टा लगाता था।

क्रिकेट सट्टे के लिए हाल ही एक मोबाइल एप काफी तेजी से प्रचलित हो रहा है। इसमें स्टोरियो को क्रिकेट बुकी खोलने की जरूरत नहीं है। एंड्रॉयड फोन पर यह मोबाइल ऐप डाउनलोड कर कहीं भी आते जाते या बैठकर ऑनलाइन सट्टा लगाया सकता है। सुशील बिट्टू भी ऐसे ही सट्टा लगाता था। सूरतगढ़ सिटी थाना प्रभारी रामकुमार लेघा ने बताया कि सुशील बिट्टू को चार-पांच रोज पहले नंबरी पर्ची सट्टा करते हुए भी रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था।