नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 41,100 नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी को मात देने वालों की दर बढ़कर 93.09 फीसदी हो गई है।
पिछले तीन दिनों के मुकाबले कोरोना वायरस के नए मामलों में रविवार को कमी देखी गई। शनिवार को 44,684, शुक्रवार को 44,878, गुरुवार को 47,905 और बुधवार को 44,281 और मंगलवार को 38,074 नए मामले सामने आए थे। कोरोना को मात देने वालों संख्या में निरंतर वृद्धि से सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं और अब इनकी संख्या कम होकर 4,79,216 रह गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 41,100 नये मामले सामने आये हें जिससे संक्रमितों संख्या 88.14 लाख से ज्यादा हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 1503 कम हुए। इस अवधि में 42156 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 82.05 लाख से अधिक हो गई है। इस दौरान 447 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,29,635 हो गया है।
देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 93.09, मृत्यु दर घटकर 1.47 तथा सक्रिय मामलों की दर घटकर 5.43 फीसदी रह गई है। कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1425 बढ़कर 86,470 हो गये हैं। राज्य में इस दौरान 105 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 45,914 हो गया है। राज्य में अब तक 16.12 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात चुके हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में 61 मामलों की कमी आने से यह संख्या घटकर 27984 रह गई। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,508 तक पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.20 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 505 की कमी होने से इनकी संख्या घटकर 19,757 रह गयी। राज्य में अब तक कोरोना से 6,854 लोगों की मौत हुई है और 8.26 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 272 की वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़कर 23,367 हो गई है तथा इस महामारी से अब तक 7,354 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में अब तक 4.79 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 594 की कमी आई है और यह संख्या घटकर 17,154 हो गई है तथा अभी तक 11,466 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.27 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले में 462 की कमी होने के बाद इनकी संख्या 77046 रह गई है और अब तक 1848 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.41 लाख से अधिक हो गई है। ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 9880 हो गए हैं और 1510 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2.96 लाख से अधिक हो गई है।
दिल्ली में इस दौरान इस महामारी के सक्रिय मामलों में 127 की बढ़ोतरी हुयी है और अब यह संख्या बढ़कर 44,456 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 96 मरीजों की मौत के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7519 हो गयी है तथा अब तक 4.30 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 15,425 रह गए हैं और 1404 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.40 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों में 709 की कमी आने के बाद संख्या घटकर 30,792 हो गई है और 7,610 लोगों की मौत हुई है। इस राज्य में अब तक 3.90 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 5771 हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.30 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4428 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9,005 हो गई है तथा अब तक 1.70 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3,083 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 12,512 हो गए हैं तथा 3797 लोगों की मौत हुई है और करीब 1.70 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 5727 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1,179 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.18 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 2056, हरियाणा में 2011, छत्तीसगढ़ में 2562, जम्मू-कश्मीर में 1580, उत्तराखंड में 1102, असम में 961, झारखंड में 922, पुड्डुचेरी में 608, गोवा में 659, त्रिपुरा में 362, हिमाचल प्रदेश में 431, चंडीगढ़ में 246, मणिपुर में 218, मेघालय में 100, लद्दाख में 89, सिक्किम में 87, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश 48, नागालैंड में 52 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।