बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में चोपना थाना क्षेत्र में लोहे की सरिया से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिर गया, जिससे ट्रक चालक और पांच श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि आज एक ट्रक चोपना के पास अनियंत्रित होकर तवा पुल से कई फीट नीचे नदी में गिर गया। ट्रक और सरिया के नीचे लोगों के दबे होने की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया।
इस हादसे में मासोद निवासी ट्रक चालक मनोहर साहू (38) और सारणी थाना क्षेत्र के पिपली निवासी श्रमिक रिकेश कवड़े (25), बल्लू भलावी (24), दिलीप उइके (26), संजू वटके (40) और मुन्ना सलाम (26) की मौत हो गई। मृतकों का पोस्टमार्टम घोड़ाड़ोगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया। शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सिमला प्रसाद, शाहपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) अनिल सोनी, सारणी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) एआर चौधरी और घोड़ाड़ोगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा भी हादसे स्थल पर पहुंची। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।