Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 48 वें दिन स्थिर - Sabguru News
होम Business पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 48 वें दिन स्थिर

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 48 वें दिन स्थिर

0
पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 48 वें दिन स्थिर
Petrol and diesel prices steady for 48th consecutive day
Petrol and diesel prices steady for 48th consecutive day
Petrol and diesel prices steady for 48th consecutive day

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कंपनियों ने गुरुवार को लगातार 48 वें दिन कोई घटबढ़ नहीं की।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में हालांकि हल्की मजबूती दिख रही है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस का फिर से प्रकोप बढ़ने की वजह से तेल की मांग विशेष नहीं है।

घरेलू बाजार में डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती दो अक्टूबर को हुई थी,जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 58 दिन से स्थिर हैं।

पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।

वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर और डीजव 75.99 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही।

आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है। (कीमत रुपये प्रति लीटर में….

शहर डीजल पेट्रोल

दिल्ली 70.46 81.06

मुंबई 76.86 87.74

कोलकाता 73.99 82.59

चेन्नई 75.95 84.14