इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के एक शासकीय अस्पताल से पांच दिन पहले चोरी हुए नवजात शिशु के आज मिलने के बाद बच्चे के माता-पिता ने कहा कि वे बच्चे की पहचान पुख्ता करने के लिए डीएनए टेस्ट कराना चाहते हैं।
इस मामलें में संबंधित चिकित्सा और पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि प्रशासनिक स्तर विचार-विमर्श करने के बाद विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत ही बच्चे को उसके माता-पिता को सौंपा जाएगा। फिलहाल बच्चे को शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
इसी एमवायएच के प्रसूता वार्ड में रविवार सुबह जन्में बच्चे को अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गए थे। इस संबंध में जारी पुलिस जांच पड़ताल के बीच आज सुबह एक नवजात शिशु यहां के संयोगितागंज थाना पुलिस के गेट पर लावारिस अवस्था में मिला है। प्रारम्भिक तौर पर इस बच्चे को चोरी गए बच्चे के माता-पिता रानी पति लोकेश ने अपने चोरी गए बच्चे के रूप में पहचान लिया है।