अहमदाबाद। गुजरात में आज रात नौ बजे से सोमवार को सुबह छह बजे तक लगातार 57 घंटे तक कर्फ़्यू लगाने की राज्य सरकार की घोषणा के बाद राज्य के इस सबसे बड़े शहर में आज बाज़ारों में अफ़रातफ़री का माहौल रहा।
कोरोना संक्रमण पर रोक के लिए कल रात अचानक सरकार की ओर से की गयी इस घोषणा के बाद आज बाज़ारों और सुपर मार्ट आदि में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हर जगह लोग रोज़मर्रा के ज़रूरत की चीज़ें ख़रीदते देखे गए। पुलिस को कुछ स्थानों पर भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा।
कई स्थानों पर लोग ग़ुस्से में दिखे। उनका कहना था कि हाल में राज्य में 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दौरान नेताओं ने ख़ूब भीड़ जुटाई। इसके बाद दिवाली के दौरान भी बाज़ारों में अनियंत्रित भीड़ रही। सरकार और प्रशासन ने तब कुछ नहीं किया और अब लोगों को फिर अचानक कर्फ़्यू जैसे क़दमों से मुश्किल में डाला जा रहा है।