मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को विशेषकर वित्त क्षेत्र के शेयरों को मिले जोरदार समर्थन से फिर तेजी लौटी। बाम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स 282 और नेशनल स्टाक एक्सचेंज निफ्टी ने 87 अंक की बड़ी छंलाग लगाई।
बीएसई सेंसेक्स ने सत्र की शुरुआत गत दिवस की जोरदार गिरावट से ऊबरकर 43732.14 अंक से की और कारोबार में अच्छी उठापटक रही। सत्र में सेंसेक्स ऊंचे में 44013.02 अंक और नीचे 43453.75 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर 282.29 अंक तेजी से 43882.25 अंक पर बंद हुआ। गत दिवस सूचकांक 43599.96 अंक पर 580 अंक लुढ़का था।
निफ्टी भी कारोबार की शुरूआत में 12813.40 अंक पर खुला और सत्र में ऊंचे में 12892.45 और नीचे 12730.25 अंक तक आने के बाद समाप्ति पर 87.35 अंक की बढ़त से 12859.05 अंक पर बंद हुआ। कल निफ्टी ने 167 अंक का गोता लगाया था।
बीएसई मिडकैप 16436.50 अंक पर 198.27 और स्मालकैप 16182.55 अंक पर 123.49 अंक ऊंचे बंद हुए। अन्य सूचकांकों में एनर्जी वर्ग सूचकांक को छोड़कर सभी हरे निशान. में रहे। टेलिकॉम सूचकांक सर्वाधिक 4.73 फीसदी बढ़ा तो एनर्जी 2.84 प्रतिशत नीचे आया।
सत्र में बीएसई में कुल 2978 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें 1544 में बढ़त 1242 में नुकसान और 192 में स्थिरता रही। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 21 के शेयर लाभ और नौ के नुकसान में रहे। एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एयरटेल मजबूती वाले शेयरों में शामिल रहे।
बजाज फिनसर्व में सर्वाधिक 9.08 फीसदी और टाइटन में 5.40 प्रतिशत की तेजी आई। बजाज फाइनेंस 3.99 प्रतिशत बढ़ा। रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.58 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.43 प्रतिशत और सन फार्मा 1.03 फीसदी टूटे। बजाज फिनसर्व, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और इंडसइंड बैंक में कारोबारी गतिविधियों का जोर रहा।