वाशिंगटन। अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने पेंटागन में कोरोना वायरस का प्रकोप रोकने के लिए नए प्रतिबंध लागू किए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक नए प्रतिबंध गुरुवार से ही प्रभावी हो गए हैं जिसके अनुसार पेंटागन में अधिकतम कर्मचारियों की संख्या 80 फीसदी से घटाकर 60 फीसदी कर दी गई है। कोरोना का प्रभाव होने के बाद से ही हालांकि यहां कर्मचारियों की संख्या 50 फीसदी से ज्यादा नहीं रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय की इमारत पेंटागन में घुसते समय कर्मचारियों के तापमान को दो बार मापा जाएगा। यहां के कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दी गई है और वे जरुरत के अनुसार बीमारी की छुट्टी भी ले सकते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के बड़े पुत्र कोरोना वायरस से संक्रमित
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े पुत्र डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इस सप्ताह के शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद से वह क्वारेंटीन में रह रहे हैं। उनके प्रवक्ता ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
प्रवक्ता ने एनबीसी न्यूज के हवाले से बताया कि डॉन इस सप्ताह के शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और उनका नतीजा आने के बाद से वह अपने कैबिन में क्वारेंटीन में रह रहे हैं। वह लक्ष्णरहित हैं और सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गत दो अक्टूबर को अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।