अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला बार एसोसिएशन ने मुख्य एवं जिला सत्र न्यायाधीश से न्यायिक कार्य 15 दिसम्बर तक स्थगित करने की मांग की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने आज बताया कि अजमेर में बढ़ते कोरोना प्रभाव को देखते हुए न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, न्यायिक कर्मचारियों के साथ साथ मुवक्किलों की स्वास्थ्य रक्षा के मद्देनजर न्यायालय से सम्बंधित सभी कार्य स्थगित करने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि अतिआवश्यक मामलों को भी केवल वीडियो कांफ्रेंस के जरिये ही सुनवाई करने की भी मांग की गई।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में न्यायाधीश, वकील और कर्मचारी इसके शिकार हो चुके हैं। बार पदाधिकारियों ने न्यायालय परिसर में फालतू घूम रहे लोगों को बाहर निकाला। गौरतलब है कि सोमवार को भी अधिवक्ता अशोक तेजवानी का निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमित होने के बाद एक निजी अस्पताल में उपचाररत थे।