अजमेर। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के प्रथम चरण के तहत आज जिले की 4 पंचायत समिति क्षेत्रों केकड़ी, सरवाड़, सावर व भिनाय में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए निर्विघ्न तथा शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। लोगों ने उत्साह के साथ लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका अदा की। मतदान केन्द्रों पर कोरोना गाईडलाईन की सख्ती से पालना हुई। प्रशासन ने व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुराहित ने बताया कि सोमवार को पंचायत समिति केकडी की 22 ग्राम पंचायतों के 98 मतदान केन्द्रों, सरवाड पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों के 110 मतदान केन्द्रों तथा सावर पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों के 82 मतदान केन्द्रों तथा भिनाय पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों के 142 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।
मतदान बूथों पर कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना की गई। बूथ में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने के लिए अनिवार्य किया गया। मतदान दलों को भी सैनेटाईजर उपलब्ध करवाया गया। इसके द्वारा मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के हाथों को बार-बार सैनेटाइज किया गया। ग्रामीणों ने कतारों में खड़े होते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में आज प्रथम चरण के लिए 94 ग्राम पंचायतों के 432 मतदान केन्द्रों पर मतदान निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। कहीं भी किसी तरह की अप्रिय स्थिति सामने नहीं आयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी।
मतदान के प्रति ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया। महिलाएं विशेष परिधान पहनकर समूह के रूप में मतदान पहुंची और अपना मतदान किया। कई बूथों पर लम्बी -लम्बी कतारें देखी गई। क्षेत्रों में एरिया मजिस्ट्रेट, जोनल अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों ने मतदान पर नजर बनाए रखी। पूरे जिले में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।
द्वितीय चरण का मतदान प्रतिशत
पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत प्रथम चरण का मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। जिला चुनाव नियंत्रण कक्ष के अनुसार केकड़ी पंचायत समिति में 56.47 प्रतिशत, सरवाड पंचायत समिति में 61.42 प्रतिशत, सावर पंचायत समिति में 57.32 प्रतिशत एवं भिनाय पंचायत समिति में 62.39 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार जिले में प्रथम चरण के अंतर्गत 59.73 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया।