पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस के प्लेस डे ला रिपब्लिक में प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने तितर-बितर कर दिया है।
‘यूटोपिया 56 स्वंयसेवी संगठन’ ने ट्वीटर पर कहा कि करीब 450 नागरिक सेंट डेनिस कैंप को पिछले सप्ताह विघटित किए जाने के विरोध में सोमवार को सड़कों पर उतर आए।
लोग प्लेस डे ला रिपब्लिक में अपना टेंट लगाने लगे थे जिसे पुलिस ने स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे पूरी तरह से खाली करा दिया।
पुलिस कार्यालय से देर सोमवार जारी अपने बयान में कहा कि प्लेस डे ला रिपब्लिक पर कई लोगों का एक समूह अपने टेंट लगा रहा था। ऐसे किसी भी शिविर की स्वीकार्यता नहीं है। इसलिए पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर चलाए जा रहे ऐसे अभियान को हटाने की दिशा में त्वरित कार्रवाई की।
गौरतलब है कि फ्रांस पुलिस ने इस महीने उत्तरी पेरिस के सेंट डेनिस कैंप को धवस्त कर दिया। इसमें लगभग 2,500 शरणार्थी और बेघर रह रहे थे।