Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पुष्कर में बुधवार से कार्तिक मास के पंचतीर्थ स्नान का आगाज - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पुष्कर में बुधवार से कार्तिक मास के पंचतीर्थ स्नान का आगाज

पुष्कर में बुधवार से कार्तिक मास के पंचतीर्थ स्नान का आगाज

0
पुष्कर में बुधवार से कार्तिक मास के पंचतीर्थ स्नान का आगाज


अजमेर।
राजस्थान में अजमेर के निकट स्थित तीर्थराज पुष्कर में बुधवार से कार्तिक मास के पंचतीर्थ स्नान का आगाज होगा। यह स्नान 25 से 30 नवम्बर, कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा।

अजमेर कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज बताया कि कार्तिक पंचतीर्थ स्नान के दौरान पवित्र पुष्कर सरोवर में धार्मिक स्नान के लिए कोई पाबंदी नहीं है। सरकार की ओर से अब तक अलग से कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की गई है, लेकिन श्रद्धालुओं को कोरोना नियमों की सख्ती से पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, श्रद्धालु सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए दर्शन कर सकेंगे।

उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना महामारी के चलते पुष्कर पशु मेला निरस्त किया जा चुका है तथा किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन नहीं होगा। कलक्टर पुरोहित ने पुष्कर के उपखंड अधिकारी को कोविड-19 के नियमों की सख्ती से पालना कराये जाने के भी निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि कल से शुरू हो रहे पंच तीर्थ स्नान में श्रद्धालुओं की भीड़ की आशंका के मद्देनजर जिला एवं पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क है और कोरोना संक्रमण न फैले, इसको लेकर ऐहतियाती कदम उठा रहा है। हर साल इन पांच दिनों में लाखों श्रद्धालु पवित्र पुष्कर सरोवर में धार्मिक स्नान करते हैं।