Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sewerage work will accomplish upto24 June 2024 - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur 24 जून 2024 तक पूर्ण होना है सिरोही में सीवरेज कार्य

24 जून 2024 तक पूर्ण होना है सिरोही में सीवरेज कार्य

0
24 जून 2024 तक पूर्ण होना है सिरोही में सीवरेज कार्य
सिरोही में RUDIP की बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं विधायक।
सिरोही में RUDIP की बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं विधायक।
सिरोही में RUDIP की बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं विधायक।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद एवं क्षेत्रीय विधायक संयम लोढा की अध्यक्षता में कलक्टर कक्ष मे सीवेरेज एवं वाटर सप्लाई के नए शुरू होने वाले प्रोजेक्ट के लिए समन्वय स्थापित करने हेतु पीडबल्यूडी, जलदाय विभाग ,नगर परिषद के अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई ।
जिला कलक्टर एवं विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए कि आम जन को कम से कम असुविधा हो व कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में आर.यू.आई.डी.पी. के अधीक्षण अभियंता के.के.अग्रवाल ने प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी दी एवं बताया की इस प्रॉजेक्ट का जून 2020 मे कार्यादेश जारी किया गया था एवं इसे पूर्ण करने की तिथि जून 2024 है । यह कार्य एल.एंड.टी. कंपनी द्वारा किया जा रहा है तथा कार्य पूर्ण होने के पश्चात 10 वर्ष तक एस सिस्टम को एल.एंड.टी.कंपनी द्वारा संधारित  जाएगा ।

इस प्रोजेक्ट मे दो एसटीपी ,एकडब्लू टी पी एवं पम्प हाउसेस का निर्माण किया जाएगा । कार्य के दौरान सड़के क्षतिग्रत होने से जनता को होने वाली परेशानी के बारे मे बताया गया की खुदाई के पश्चात 45 दिन मे सड़क को पुनः पूर्व अवस्था मे संधारित कर दी जाएगी तथा शहर के मार्केट एरिया एवं पतली गलियों मे कार्य रात्री के समय करने का प्रयास किया जाएगा ।
पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार माथुर, अधिशाषी अभियंता एस.आर.खोरवाल.,जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता जी.एन.माथुर,नगर परिषद के आयुक्त महेंद्र कुमार चैधरी ,आर.यू.आइ.डी.के अधिशाषी अभियंता श्री हरिसिंह मीणा ,सहायक अभियंता श्री अशोक कड़वासरा ,एल.एंड.टी के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री पी.सी. गुप्ता उपस्थित रहे ।