मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर के एक पूर्व सहयोगी क्षितिज आर प्रसाद को मादक पदार्थ के मामले में गुरुवार को एक विशेष न्यायालय की ओर से 50,000 रुपए के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दी गई।
आरोपी के वकील सतीश मानेशिंदे ने बताया कि न्यायाधीश जी बी गुरव ने जमानत के लिए 50 हजार रुपए भरने का निर्देश दिया। इसके अलावा क्षितिज को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कार्यालय में हर सोमवार को अगले छह माह तक हाजिरी लगाने का भी आदेश दिया और पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा है।
अदालत ने सशर्त जमानत देते हुए कहा कि बिना अदालत के अनुमति के विदेश की यात्रा नहीं कर सकते और घरेलू यात्रा करने के लिए सूचित करना होगा। अदालत की सभी कार्यवाही में उन्हें हाजिर होना होगा तथा साक्ष्य से छेड़छाड़ नहीं करने का अदेश दिया।
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत की मृत्यु के बाद एनसीबी ने प्रसाद के यहां छापा मार कर 26 सितंबर को उन्हें गिरफ्तार किया था।