श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में सादुलशहर नगर पालिका के चुनाव में आज नामांकन पत्रों की जांच के दौरान ही बड़ा उलटफेर हो गया।
भाजपा की ओरज्ञसे चेयरमेन की प्रबल दावेदार वार्ड नंबर 13 से प्रत्याशी मनीषा खीचड़ और वार्ड नंबर 14 में कांग्रेस के दिग्गजों उम्मीदवार मेहताब गुर्रिया सहित चार बड़े प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गए। इससे भाजपा और कांग्रेस दोनों को ही झटका लगा है। वार्ड नंबर 17 में भाजपा के बागी विकास विक्की बजाज और वार्ड नंबर 16 में भाजपा के ही बागी अमन मक्कड़ के भी नामांकन पत्र खारिज हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों उम्मीदवारों के नामांकन पत्र इन के विरुद्ध आपराधिक प्रकरणों के कारण रिटर्निंग अधिकारी द्वारा खारिज किए गए हैं। मनीषा खीचड़ जब पूर्व में चेयरपर्सन थीं, तब एक मुकदमा दर्ज हुआ था। नामांकन पत्र में मनीषा ने इस मुकदमे का उल्लेख भी किया लेकिन सूत्रों ने बताया कि रिटर्निग अधिकारी ने मुकदमे के स्टेटस के आधार पर नामांकन पत्र खारिज कर दिया।
भाजपा ने नामांकन पत्र खारिज होने की संभावना को देखते हुए बैकअप तैयार कर रखा था। सादुलशहर नगर पालिका चुनाव के भाजपा के प्रभारी और प्रदेश प्रतिनिधि रतन गणेशगढ़िया ने बताया कि रणनीति के तहत पहले ही कांता खीचड़ का नामांकन पत्र भरवा रखा था। मनीषा का नामांकन खारिज हो जाने पर अब इस वार्ड में कांता खीचड़ भाजपा की उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि मनीषा का पर्चा खारिज हो जाने से भाजपा प्रत्याशी की स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।