चेन्नई। फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने सोमवार को रजनी मक्कल मंद्राम (आरएमएम) के पदाधिकारियों तथा जिला सचिवों से मुलाकात की और अब वह जल्द ही अपने राजनीतिक रूख का खुलासा करेंगे।
रजनीकांत ने अपने राघवेंद्र कल्यम मंडपम में करीब 90 मिनट तक बैठक करने के बाद अपने पॉस गार्डेन आवास के सामने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने विचार से अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान, आरएमएम के सदस्यों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि अपने राजनीतिक क्षेत्र के बारे में मैं जो भी निर्णय लूंगा उसको वे लोग मानेंगे।
बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान आरएमएम सदस्यों जिसे जिला सचिव भी शामिल थे ने बताया कि वह उन्हें (रजनीकांत) को राजनीति में लाना चाहते हैं और राजनीतिक पार्टी बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेना चाहते हैं।