Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विराट वनडे में बने सबसे तेज 12 हजारी, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड - Sabguru News
होम Breaking विराट वनडे में बने सबसे तेज 12 हजारी, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

विराट वनडे में बने सबसे तेज 12 हजारी, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

0
विराट वनडे में बने सबसे तेज 12 हजारी, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
Virat Kohli break Sachin record of fastest 12 thousand in ODI
Virat Kohli break Sachin record of fastest 12 thousand in ODI
Virat Kohli break Sachin record of fastest 12 thousand in ODI

कैनबरा। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट 12 साल से अधिक समय गुजार चुके भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 12 हजारी बन गए हैं और उन्होंने क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को तीसरे और अंतिम वनडे में अपनी 63 रन की पारी का 23वां रन बनाने के साथ यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। विराट ने पारियों और समय दोनों ही लिहाज से सचिन का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

तीन मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले विराट को इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए 133 रन की जरूरत थी। विराट ने पहले मैच में 21 और दूसरे मैच में 89 रन बनाये। तीसरे मैच में अपनी पारी का 23वां रन बनाते ही उन्होंने नया कीर्तिमान बना दिया। विराट वनडे में 12 हजार रनों के शिखर पर पहुंचने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पिछले मैच में तीनों फॉर्मेट में 22 हजार रन भी पूरे किये थे।

मास्टर ब्लास्टर सचिन ने 12 हजार रनों तक पहुंचने के लिए 300 पारियां खेली थीं और 13 साल 73 दिन का समय लगाया था जबकि विराट ने 12 हजार रनों के लिए 242 पारियां खेलीं और 12 साल 106 दिन का समय लगाया। विराट ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 18 अगस्त 2008 को की थी।

वनडे में इससे पहले पांच खिलाड़ियों ने 12 हजार रन पूरे किये थे। सचिन ने 463 मैचों में 18426 रन, श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 404 मैचों में 14234 रन, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 375 मैचों में 13704 रन, श्रीलंका के सनत जयसूर्या ने 445 मैचों में 13430 रन और श्रीलंका के माहेला जयवर्धने ने 448 मैचों में 11867 रन बनाये हैं।

पिछले महीने पांच नवम्बर को अपना 32वां जन्मदिन मनाने वाले विराट ने इस सीरीज का दूसरा मैच खेलते ही वनडे में 250 मैच भी पूरे कर लिए थे और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह आठवें भारतीय खिलाड़ी बने थे। भारत में सचिन, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरभ गांगुली, युवराज सिंह और अनिल कुंबले ने 250 या उससे अधिक वनडे खेले हैं।

विराट ने दूसरे मैच में ही तीनों फॉर्मेट में 22 हजार रन पूरे कर लिए थे। विराट के तीनों फॉर्मेट में कुल 419 मैचों से 22074 रन हो गए हैं। तीनों फॉर्मेट में कुल सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड सचिन के नाम है जिन्होंने 664 मैचों में 34357 रन बनाये हैं।