उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 76 नये पॉजिटिव पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बुधवार को 1049 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 973 नेगेटिव और 76 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
रिपोर्ट में पाए गए 76 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 60 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 17 क्लोज कांटेक्ट तथा 40 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 16 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 क्लोज कांटेक्ट तथा 14 नए केस संक्रमित पाए गए है।
इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 3 कोरोना वारियर्स, 19 क्लोज कांटेक्ट तथा 54 नए केस संक्रमित पाए गए है।
इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मामले की संख्या 9423 हो गई है। जबकि 8600 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 499 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 725 है।