Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में सक्रिय मामलों की दर साढ़े चार प्रतिशत से नीचे - Sabguru News
होम Breaking देश में सक्रिय मामलों की दर साढ़े चार प्रतिशत से नीचे

देश में सक्रिय मामलों की दर साढ़े चार प्रतिशत से नीचे

0
देश में सक्रिय मामलों की दर साढ़े चार प्रतिशत से नीचे
coronavirus update India recorded 35551 fresh covid-19 positive cases in 24 hours
coronavirus update India recorded 35551 fresh covid-19 positive cases in 24 hours
coronavirus update India recorded 35551 fresh covid-19 positive cases in 24 hours

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नये मामलों की रफ्तार धीमी पड़ने और स्वस्थ होने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा होने से दूसरे दिन रिकवरी दर 94 प्रतिशत से अधिक रही वहीं सक्रिय मामलों की दर ओर कम होकर साढ़े चार प्रतिशत से नीचे आ गयी।

कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले चार दिनों में 40 हजार से कम मामले आये हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 35,551 मामले आये और संक्रमितों का आंकड़ा 95.34 लाख हो गया है। इस दौरान 40,726 मरीज स्वस्थ हुए और इसी के साथ रिकवरी दर बुधवार के 94.03 की तुलना में बढ़कर 94.11 हो गयी । अब तक 89.73 लाख राेगी कोरोनामुक्त हो चुके हैं। नये मामलों की बनिस्पत स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 5701 कम हुए और यह संख्या घटकर 4.22 लाख रह गयी है। इसी अवधि में 526 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,38,648 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 4.44 प्रतिशत पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में सर्वाधिक 5329 मरीज स्वस्थ हुए जबकि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 111 लोगों की मौत हुई।

कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 557 कम होकर 89,611 रह गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,357 हो गया है, वहीं अभी तक 16.95 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.50 लाख से अधिक हो गयी , हालांकि यहां सक्रिय मामले 364 बढ़कर 61,223 हो गये हैं जबकि 2298 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 1467 कम होकर अब 30,302 रह गयी है। वहीं अब तक 9342 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.38 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 441 बढ़कर 24,169 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,808 पर पहुंच गया है तथा अब तक 8.51 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या 503 कम होकर 6924 रही गयी। राज्य में अब तक कोरोना से 7003 लोगों की मौत हुई है और 8.55 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 873 कम होकर 22,797 हो गये है तथा इस महामारी से 7817 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 5.16 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,999 हो गयी है तथा अभी तक 11,733 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.62 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 4439 रह गये हैं और 1750 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3.13 लाख से अधिक हो गयी है। तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 8999 रह गए हैं और 1465 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.61 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 24,166 रह गये हैं और 8527 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 4.57 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 7694 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.40 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4842 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 14,019 रह गयी है तथा अब तक 1.91 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3287 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 14,813 रह गये हैं तथा 4018 लोगों की मौत हुई है और 1.93 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 200 बढ़कर 5768 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1274 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.28 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक छत्तीसगढ़ में 2919, हरियाणा में 2488, राजस्थान में 2350, जम्मू-कश्मीर में 1708, उत्तराखंड में 1251, असम में 983, झारखंड में 971, गोवा में 693, पुड्डुचेरी में 612, त्रिपुरा में 372, हिमाचल प्रदेश में 677, चंडीगढ़ में 281, मणिपुर में 291, लद्दाख में 119, मेघालय में 114, सिक्किम में 111, नागालैंड में 64, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 54 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।