श्रीगंगानगर। केन्द्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग के लिए चलाये जा रहे किसान आंदोलन के समर्थन में राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक दर्जन से अधिक विभिन्न राष्ट्रीय एवं राजमार्गों तथा अन्य स्थलों पर आज दोपहर दो घंटे का चक्का जाम किया गया।
इस दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय और राजमार्गों पर चक्काजाम के दौरान वाहनों की लंबी कतारें दिखाई दीं। राजस्थान रोडवेज तथा लोक परिवहन सेवाओं का संचालन इस दौरान स्थगित रखा गया।
चक्का जाम के अवसर पर दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मवीर डूडेजा, सचिव विनय जिंदल ने तीनों कानूनों को किसान व्यापारी और मजदूरों का विरोधी बताते हुए कहा कि इन्हें तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। धरना स्थल पर सभा की गई, जिसमें धर्मवीर डूडेजा, विनय जिंदल, अमित झाझडिया, अजय बंसल, पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल पांडुसरिया और विक्रम चितलांगिया, सह सचिव अमित गोयल, विष्णु शर्मा, गुरदेवसिंह भुल्लर, राधेश्याम मित्तल और जयपाल सैनी आदि व्यापारियों ने भाग लिया तथा संबोधित किया।