चेन्नई। चक्रवाती तूफान बुरेवी श्रीलंका को पार करने के बाद गुरुवार को तमिलनाडु के और नजदीक पहुंच गया और यह तूफ़ान आज रात या कल सुबह तट को पार करेगा।
मौसम विभाग की तरफ से गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तरी श्रीलंका पर बना चक्रवाती तूफान बुरेवी पिछले छह घंटों में 13 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम- उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ा है और मौजूदा समय में मन्नार की खाड़ी से लगभग 40 किलोमीटर पूर्व में, पंबन से 40 किमी पूर्व तथा दक्षिण पूर्व में और कन्याकुमारी से 260 किमी पूर्व तथा पूर्वोत्तर में बना हुआ है।
विभाग के अनुसार इस दौरान पंबन के बहुत करीब 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी जो 90 किमी प्रति घंटा पर भी पहुंच सकती है। विभाग ने दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल के तटों के लिए एक रेड अलर्ट बुलेटिन भी जारी किया है।
मौसम विभाग ने बताया कि बुरेवी शुक्रवार तड़के पंबन तथा कन्याकुमारी के बीच दक्षिण तमिलनाडु के पार कर जाएगा। इस दौरान 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी, जो 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार तूफान का आज से दक्षिण तमिलनाडु के तटीय जिलों पर असर नजर आयेगा जो रामनाथपुरम से शुरू होकर धीरे-धीरे कन्याकुमारी की ओर बढ़ेगा। बुरेवी तूफान का असर दक्षिण तमिलनाडु के रामनाथपुरम,थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी जिलों पर पड़ सकता है तथा केरल के पास पड़ने वाले जिलों में भी इसका प्रभाव रहेगा।
मौसम विभाग ने इस दौरान दक्षिण तमिलनाडु के रामनाथपुरम, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली, कन्नियाकुमारी, तेनकासी, विरुधुनगर, थेनी, मदुरै और शिवगंगा जिले में अत्यधिक बारिश होने की आशंका जताई है तथा दक्षिण केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, इडुक्की में भी कई जगहों पर कम और अधिक के बीच में वर्षा हो सकती है।
इसके अलावा तमिलनाडु,पुडुचेरी,माहे और कराईकल में भारी वर्षा हो सकती है तथा उत्तरी केरल में भी कई जगहों पर कल बारिश की आशंका है।