Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जापान के नाहा एयरपोर्ट पर बोइंग 777 को आपात स्थिति में उतारा गया - Sabguru News
होम Headlines जापान के नाहा एयरपोर्ट पर बोइंग 777 को आपात स्थिति में उतारा गया

जापान के नाहा एयरपोर्ट पर बोइंग 777 को आपात स्थिति में उतारा गया

0
जापान के नाहा एयरपोर्ट पर बोइंग 777 को आपात स्थिति में उतारा गया

टोक्यो। जापान एयरलाइंस कंपनी के एक यात्री विमान बोइंग 777 के इंजन में खराबी आने के कारण इसे देश के उत्तरी शहर नाहा हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। एनएचके प्रसारणकर्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जापानी मीडिया के अनुसार विमान ने नाहा हवाई अड्डे से उड़ान भरी और टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ लेकिन चालक दल को उड़ान भरते ही विमान के कुछ गडबड़ी का अंदेशा हुआ क्योंकि विमान के बांये इंजन ने काम करना बंद कर दिया था।

एनएचके ने कहा कि विमान में 178 यात्री और चालकदल के 11 सदस्य सवार थे जिसे सुरक्षित उतार लिया गया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बोईंग 777 यात्री विमान में दो इंजन होते हैं और इसमें 368 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है। विमान को 1993 में अमरीका की बोइंग कम्पनी द्वारा डिजाइन किया गया था।