मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के बयानों से संबल पाकर उत्साहित निवेशकों ने शुक्रवार को जमकर बाजार में पूंजी लगाई जिससे पहली बार बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक फीसदी की छलांग लगाकर 45 हजार के आंकड़े के पार बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी भी 125 अंक की बढ़त में बंद हुआ।
बैंकिंग सहित बीएसई के 19 समूहों में हुई लिवाली के दम पर सेंसेक्स 446.90 अंक की तेजी में 45,079.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 124.65 अंक की बढ़त में 13,258.55 अंक पर बंद हुआ। बीएसई के 20 समूहों में से आज मात्र ऊर्जा समूह के सूचकांक गिरावट में रहे। शेष सभी 19 समूह के सूचकांक में बढ़त दर्ज की गई।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक कोरोना वैक्सीन को लेकर भी बाजार में सकारात्मकता बनी हुई है। इसके अलावा मौद्रिक नीति समिति की घोषणायें भी निवेशकों के रूझान को बनाये रखीं।
सेंसेक्स आज तेजी के साथ 44,665.91 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान 45,148.28 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस की तुलना में एक फीसदी की छलांग लगाकर नए रिकॉर्ड स्तर 45,079.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में 25 कंपनियां हरे निशान में और पांच लाल निशान में रहीं।
निफ्टी भी बढ़त में 13177.40 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 13,280.05 अंक के दिवस के उच्चतम और 13,152.85 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.95 प्रतिशत की तेजी में 13,258.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 39 कंपनियां तेजी में और 11 गिरावट में रहीं।
दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मंझोली कंपनियों में लिवाली का कम जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.44 प्रतिशत यानी 75.70 अंक की तेजी में 17,389.02 अंक पर और स्मॉलकैप 0.42 प्रतिशत यानी 71.75 अंक की तेजी में 17,317.29 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में आज कुल 3,069 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,646 कंपनियों में तेजी और 1,249 कंपनियों में गिरावट रही जबकि 174 कंपनियों के शेयरों में टिकाव रहा।
बीएसई के 20 समूहों में से मात्र ऊर्जा समूह के सूचकांक में गिरावट रही। शेष सभी 19 समूहों के सूचकांक तेजी में रहे। दूरसंचार ,आईटी, टेक, वित्त, बैंकिंग, पीएसयू, बेसिक मैटरियल्स, सीडीजीएस,एफएमसीजी, स्वास्थ्य, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज, ऑटो, पूंजीगत वस्तु, सीडी, धातु, तेल एवं गैस, धातु, बिजली और रिएल्टी के सूचकांक बढ़त में बंद हुए।
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगशैंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी तेजी में बंद हुआ जबकि जापान के निक्केई में गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.69 प्रतिशत तथा जर्मनी का डैक्स 0.25 प्रतिशत की तेजी में रहा।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 25 हरे निशान में और पांच लाल निशान में रहीं। आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में आज सर्वाधिक 4.20 प्रतिशत का उछाल देखा गया। इसके अलावा मारुति, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिन सर्व, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, आईटीसी ,एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, बजाज ऑटो, इंफोसिस, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक , अल्ट्रा टेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनीलीवर, पावर ग्रिड तथा इंडसइंड बैंक में तेजी रही। इनके अलावा रिलायंस, बजाज फिन सर्व, एचसीएल टेक, एचडीएफसी और एनटीपीसी में गिरावट रही।