Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों में निरंतर कमी - Sabguru News
होम Delhi दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों में निरंतर कमी

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों में निरंतर कमी

0
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों में निरंतर कमी
coronavirus update delhi recorded 4067 fresh covid-19 positive cases in 24 hours
coronavirus update delhi recorded 4067 fresh covid-19 positive cases in 24 hours
coronavirus update delhi recorded 4067 fresh covid-19 positive cases in 24 hours

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है लेकिन राहत की बात यह है कि पिछले आठ दिनों में कोरोना के संक्रिय मामलों में लगातार कमी आयी है। शुक्रवार को पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 868 घटकर 28252 रह गये।

राजधानी में 27 नवंबर से आज तक सक्रिय मामलों में लगातार कमी आयी है। गत 27 नवंबर को राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 38,181 थी। जिसके बाद सक्रिय मामलों में लगातार कमी आयी है। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में कमी आना बड़ी राहत की बात मानी जा रही है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 4.067 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,86,125 हो गयी है जबकि 4,862 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या 5,48,376 हो गयी। राजधानी में कोरोना रिकवरी दर 93.56 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान 73 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9497 पहुंच गया है जो चिंताजनक है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.62 फीसदी हो गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 85,003 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 65,85,703 पहुंच गयी है। प्रत्येक दस लाख पर जांच का औसत 3,46,615 है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है और यह संख्या 5909 तक पहुंच गयी है।