Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान : चौथे और अंतिम चरण में 63.83% मतदाताओं ने किया मतदान - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur राजस्थान : चौथे और अंतिम चरण में 63.83% मतदाताओं ने किया मतदान

राजस्थान : चौथे और अंतिम चरण में 63.83% मतदाताओं ने किया मतदान

0
राजस्थान : चौथे और अंतिम चरण में 63.83% मतदाताओं ने किया मतदान

जयपुर। राजस्थान में 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए आज हुए चौथे चरण के चुनाव में कुल 63.83 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

सर्वाधिक मतदान बांसवाड़ा जिले की बांसवाड़ा पंचायत समिति में हुआ, जहां 80.90 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। सभी चरणों की मतगणना आठ दिसंबर को सुबह नौ बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए केंद्र, राज्य, मेडिकल, स्थानीय प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना के साथ चौथे चरण के चुनाव सम्पन्न करवाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 61.80, द्वितीय चरण में 63.18, तीसरे चरण में 63.80 और चौथे चरण में 63.83 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मेहरा ने बताया कि चौथे चरण में 52 लाख 40 हजार 880 मतदाताओं में से 33 लाख 45 हजार 241 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

उन्होंने बताया कि सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह 10 बजे तक 11.97 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 28 तक पहुंच गया। दोपहर तीन बजे तक प्रतिशत 50.77 तक जा पहुंचा और शाम पांच बजे 62.15 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान समाप्ति के बाद कुल 63.83 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।