नई दिल्ली। पांच वामदलों ने कृषि कानून के विरोध में आठ दिसंबर के भारत बंद को सफल बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों और संगठनों का आह्वान किया है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भाकपा( माले) फॉरवर्ड ब्लॉक और आल इंडिया सोशलिस्ट पार्टी ने आज यहां जारी एक संयुक्त बयान में कहा है कि पिछले कुछ दिनों से देश में चल रहे किसान आंदोलन के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही और दुष्प्रचार किया जा रहा है जिसकी वे निंदा करते हैं।
बयान में कहा गया है कि ये किसान तीन कृषि कानूनों और प्रस्तावित बिजली विधेयक का विरोध कर रहे है और हम लोग उनके इस आंदोलन का समर्थन करते हैं। वाम दलों ने यह भी कहा कि वे भारत बन्द का समर्थन करते हैं और सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हैं कि वे भी इस बन्द का समर्थन करें।
बयान पर माकपा महासचिव सीता राम येचुरी भाकपा महासचिव डी राजा भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य फारवर्ड ब्लॉक के महासचिव देबब्रत विश्वास और रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के महासचिव मनोज भट्टाचार्य के हस्ताक्षर हैं।