सिरोही। राजस्थान में सिरोही जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पिंडवाड़ा तहसील में एक पटवारी को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आज गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिड़वाड़ा तहसील के पटवारी गिरधारीदान ने परिवादी से खेती की जमीन पर बनाए गए बोरवेल पर कृषि बिजली कनेक्शन के लिए दस्तावेज बनाने और नक्शा तैयार करने की एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके लिए पटवारी परिवादी से सात हजार रुपए पहले ही ले चुका था।
इस दौरान केसीसी लोन के लिए परिवादी फिर पटवारी के पास जाने पर पटवारी ने पहले बकाया तीन हजार रुपए देने की मांग की। इस पर परिवादी ने इसकी शिकायत ब्यूरो में करने पर ब्यूरो टीम ने शनिवार को पालनपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर एक होटल में पटवारी को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंग हाथों गिरफ्तार कर लिया।