सीकर। राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी पर विपक्ष की सही भूमिका नहीं निभा पाने का आरोप लगाते हुए पंचायत चुनाव में कांग्रेस के भारी मतों से जीत का दावा किया है।
पंचायत चुनाव के चौथे एवं अंतिम चरण में आज सीकर जिले की नवगठित नेछवा पंचायत समिति क्षेत्र सुतोद गांव की कृपाराम की ढ़ाणी स्थित मतदान केन्द्र पर अपना मत डालने के बाद मीडिया के सामने यह दावा किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पिछले दो वर्ष के शासन में वैश्विक महामारी कोरोना तथा अन्य क्षेत्र में अच्छा काम किया हैं, जिससे जनता खुश हैं और इन चुनावों में कांग्रस भारी मतों से विजयी होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा अपनी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही है और केन्द्र सरकार जो तीन काले कानून लेकर आई हैं, उससे किसान परेशान हैं। किसान ठगे से महसूस कर रहे हैं कि जिस केन्द्र सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने और लागत का पचास प्रतिशत मुनाफा देने की बात की थी वह आज किसानों की उपज पर डाका डालना तथा बड़े उद्योगपतियों का कब्जा कराना चाहती है।
उन्होंने कहा कि इस कारण लोगों में आक्रोश भी है और पंचायत राज के माध्यम से लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके, इसलिए लोग कड़ी से कड़ी जोड़ रहे हैं और प्रदेश में इन चुनावों में कांग्रेस का परचम लहराएगा।
इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं से मतदान अवश्य करने तथा मतदान के दौरान कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन जरूर करने की अपील भी की।