कन्नूर। केरल के कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को एक यात्री के पास से 2,147 ग्राम सोना जब्त किया गया जिसकी कीमत लगभग 1.10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। सीमा शुल्क सहायक आयुक्त ई विकास के नेतृत्व वाली टीम ने इस सिलसिले में कोझीकोड जिले के पलयाद नाडा के सिराज पी को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने अपने शरीर के अंदर 630 ग्राम सोना छिपाकर रखा था और बाकी 1517 ग्राम सोना अपने साथ रखे सामान के साथ छुपाया हुआ था।
सीमा शुल्क सहायक आयुक्त एन राजू ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कन्नूर हवाई अड्डे पर किसी एक यात्री से इतनी बड़ी मात्रा में सोना जब्त किया गया है। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को कोच्चि की आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया जाएगा।