फातोरदा। इगोर एंगुलो के दो और जॉर्ज ओर्टिज के एक गोल की मदद से एफसी गोवा ने रविवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स को 3-1 से मात देकर हीरो इंडियन सुपर लीग के सातवें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।
अपने शुरूआती तीन मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं करने वाली गोवा की चार मैचों में यह पहली जीत है और अब वह पांच अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं दो बार के फाइनलिस्ट केरला को चार मैचों के बाद अब भी पहली जीत की तलाश है। टीम दो अंकों के साथ नौवें नंबर पर है। आईएसएल के इतिहास में गोवा का केरला के खिलाफ 13 मैचों में यह नौवीं जीत है। गोवा की टीम केरला के खिलाफ पिछले सात मैचों से अजेय है।
मेजबान टीम को 30वें मिनट में जाकर पहली सफलता लगी। स्पेनिश फॉरवर्ड एंगुलो ने सेवियर गामा के असिस्ट पर बॉक्स के बाएं छोर से गोल करते हुए गोवा को 1-0 की बढ़त दिला दी। एंगुलो का सीजन का यह चौथा गोल था। गोवा ने एक गोल की बढ़त के साथ पहले 45 मिनट की समाप्ति की।
गोवा ने दूसरे हाफ के शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया। स्पेनिश मिडफील्डर ओर्टिज ने 52वें मिनट में ब्रैंडन फर्नांडेज के असिस्ट पर शानदार गोल करके गोवा की बढ़त को 2-0 तक पहुंचा दिया। ओर्टिज का आईएसएल में अब तक का यह पहला गोल था।
लगातार मूव के साथ पहले गोल की तलाश में लगी केरला को इंजरी टाइम से एक मिनट पहले ही सफलता मिली जब विसेंट गोमेज ने 90वें मिनट में निशू कुमार के क्रॉस पर हेडर के जरिए गोल करके उसका खाता खोल दिया। गोल के बावजूद केरला की मुसीबत कम नहीं हुई और इंजरी टाइम में उसके डिफेंडर एन कोस्टा को मैच में दूसरी बार पीला कार्ड दिखाया गया, जो रेड कार्ड में तब्दील हो गया और कोस्टा को मैदान से बाहर जाना पड़ा।
इसके बाद केरला को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा। इसका फायदा उठाते हुए गोवा ने एक और गोल दागते हुए स्कोर 3-1 तक पहुंचा दिया। गोवा के लिए यह गोल एंगुलो ने केरला के गोलकीपरर की गलती का फायदा उठाते हुए बॉक्स के दाएं छोर से किया और गोवा को सीजन की पहली जीत दिला दी।