बारां। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बारां जिले के अटरू थाना की कुंजेड़ चौकी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक हीराचंद धोबी को आज 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के पुलिस उपअधीक्षक बूंदी तरूणकांत सोमनी ने बताया कि परिवादी परिवादी दीपक यादव ने ब्यूरो में शिकायत की कि आरोपी एएसआई द्वारा तीन ट्रैक्टर ट्रॉली से बजरी परिवहन करने और नाव के जरिए नदी से रेत निकालने की एवज में 45 हजार रूपए मासिक मांग की जा रही है। बाद में शिकायत के सत्यापन करवाने के दौरान यह सौदा 30 हजार रूपए में तय हुआ।
आरोपी द्वारा इसकी प्रथम किश्त के 15 हजार रूपए आज अटरू न्यायालय में प्राप्त किए। इसी दौरान ब्यूरो टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा रिश्वत की राशि आरोपी के पास बाइक पर टंगे हुए काले बैग से बरामद की गई। ब्यूरो टीम ने आरोपी के सरकारी क्वॉर्टर की तलाशी में 76500 रुपए बरामद किए गए।