सिडनी। सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड (80) और आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (54) के शानदार अर्धशतकों तथा लेग स्पिनर मिशेल स्वेप्सन (23 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला मंगलवार को 12 रन से जीतकर भारत को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती।
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि भारत कप्तान विराट कोहली की 85 रन की शानदार पारी के बावजूद 20 ओवर में सात विकेट पर 174 रन बना सका। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मैच जीतकर भारत को उसी तरह टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने से रोका जिस तरह भारत ने आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने से रोका था। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। दोनों टीमें अब 17 दिसम्बर से शुरू होने वाली चार टेस्टों की सीरीज में उतरेंगी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की निराशाजनक शुरुआत हुई और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल खाता खोले बिना ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर स्टीवन स्मिथ को कैच थमा बैठे। भारत का पहला विकेट दूसरी गेंद पर ही गिर गया। शिखर धवन और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की शानदार साझेदारी की।
लेग स्पिनर मिशेल स्वेप्सन ने शिखर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। शिखर ने 21 गेंदों पर 28 रन में तीन चौके लगाए। संजू सैमसन नौ गेंदों पर बिना किसी बॉउंड्री के 10 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में 97 के स्कोर पर आउट हुए। स्वेप्सन ने सैमसन का भी शिकार किया। स्वेप्सन ने फिर श्रेयस अय्यर को पगबाधा कर दिया। अय्यर का भी खाता नहीं खुला और भारत ने अपना चौथा विकेट 100 रन पर गंवा दिया।
विराट और पिछले मैच के हीरो हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 44 रन जोड़े। ऐसा लग रहा था कि पांड्या पिछले मैच का कारनामा दोहराएंगे लेकिन लेग स्पिनर एडम जम्पा ने पांड्या को कप्तान आरोन फिंच के हाथों कैच करा दिया। पांड्या ने 13 गेंदों पर 20 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए।
भारत की उम्मीदें अब विराट पर टिकी हुई थीं लेकिन एंड्र्यू टाई ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर विराट का विकेट निकालकर भारतीय उम्मीदों को तोड़ दिया। विराट ने 61 गेंदों पर 85 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए। विराट का विकेट 151 के स्कोर पर गिरा। वाशिंगटन सुंदर सात रन बनाकर आखिरी ओवर में सीन एबोट का शिकार बने।
शार्दुल ठाकुर ने तीसरी गेंद पर छक्का मारा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ठाकुर सात गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्वेप्सन के तीन विकेटों के अलावा मैक्सवेल, एबोट, टाई और जम्पा ने एक-एक विकेट लिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। इस मुकाबले में नियमित कप्तान आरोन फिंच अंतिम एकादश में में लौटे और कप्तानी संभाली लेकिन उनकी वापसी सुखद नहीं रही और वह खाता खोले बिना वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे।
पिछले मैच में कप्तानी संभालने वाले वेड ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक बनाया। वेड ने 53 गेंदों पर 80 रन की शानदार पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। वेड ने स्टीवन स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। स्मिथ ने 23 गेंदों पर 24 रन में एक चौका लगाया। स्मिथ को सुंदर ने बोल्ड किया।
वेड ने फिर मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रन की शानदार साझेदारी की। वेड तीसरे बल्लेबाज के रूप में टीम के 169 रन के स्कोर पर आउट हुए। वेड को शार्दुल ठाकुर ने पगबाधा किया। मैक्सवेल अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन की गेंद पर बोल्ड हुए।
डी आरसी शार्ट सात रन बनाकर रन आउट हुए। मोइसिस हेनरिक्स पांच और डेनियल सैम्स चार रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से सुंदर ने 34 रन देकर दो विकेट लिए जबकि नटराजन ने 33 रन पर एक विकेट और ठाकुर ने 43 रन पर एक विकेट लिया। भारतीय गेंदबाजों ने 10 वाइड सहित अतिरिक्त 12 रन दिए जो अंत में निर्णायक साबित हुए।