नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झूठ और भ्रम की राजनीति कर रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहाँ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आम आदमी पार्टी के ट्वीट से कहा गया कि केजरीवाल को भाजपा की पुलिस ने घर मे नज़र बंद कर लिया है। हम केजरीवाल को चुनौती देते हैं कि वह साबित करे कि उन्हें घर में नज़रबंद किया गया है क्योंकि उनके घर के बाहर लगे कैमरों से सारा सच सामने आ जाएगा कि वह झूठ बोल रहे हैं।
भाटिया ने कहा कि उत्तर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त के ट्वीट से स्पष्ट किया गया है कि केजरीवाल जी को घर में नज़रबंद नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी को संविधान पढ़ना चाहिए क्योंकि पुलिस संविधान के अनुसार चलती है जिसे ‘भाजपा’ की पुलिस कहना पुलिस का अपमान है।
भाटिया ने कहा कि केजरीवाल एक झूठ बोलते है और जब झूठ पकड़ा जाता है तो दूसरे झूठ पर चले जाते हैं। वह सस्ती लोकप्रियता के लिए झूठ की राजनीति करते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा कि वह इतनी झूठी और सस्ती राजनीति करते हैं कि नज़रबंदी की बात सच होती तो वह और उनकी पार्टी अब तक सैकड़ों वीडियो जारी कर चुके होते और यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र संघ में भी शिकायतें कर चुके होते।
ग़ौरतलब है कि केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया था कि किसान आंदोलन के भारत बंद के मद्देनज़र उन्हें घर में नज़रबंद कर लिया गया है।