बीकानेर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोविड.19 के चलते इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं नहीं होने की जानकारी मिली है।
सूत्रों के अनुसार इसके लिए वार्षिक परीक्षा के आधार पर ही उनको अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा। आमतौर पर स्कूली बच्चों की दिसंबर महीने में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं होती हैं लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते 31 दिसंबर तक केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्कूले बंद हैं। इस सम्बन्ध में सत्र 2020.2021 के लिए स्कूलों में पढ़ाई और परीक्षा की गाइडलाइन शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं 15 मई के बाद ही होंगी।ए अर्धवार्षिेक परीक्षा इस बार नहीं होने के संकेत देते हुए उन्होंने बताया कि अन्य परीक्षाएं विभाग द्वारा निर्धारित समयावधि में करायी जाएंगी। राज्य में स्कूलों को खोलने के लिए अभी कुछ भी विभाग ने तय नहीं किया है।
उधर परीक्षा पैटर्न में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। 9वीं से 12वीं कक्षा तक वार्षिक परीक्षा के 80 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए हैं। जबकि 20 प्रतिशत आंतरिक मूल्यांकन के अंक इस बार होमवर्क बुक में किए गए कार्य के आधार पर मिलेंगे। होमवर्क बुक परीक्षा से पहले संबंधित स्कूल में स्टूडेंट्स को जमा करानी होगी।