जयपुर/बारां। राजस्थान सरकार ने बारां के जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इन्द्रसिंह को आज रात्रि एपीओ कर दिया गया। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव ड़ा रविन्द्र गोस्वामी द्वारा जारी आदेश में सिंह को आगामी आदेशों तक पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है।
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बारां जिला कलक्टर इन्द्रसिंह के निजी सहायक महावीर नागर को एक पेट्रोल पम्प की एनओसी देने की एवज में आज एक लाख 40 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पेट्रेाल पम्प की एनओसी जारी करने की एवज में बारां जिला कलेक्टर के निजी सहायक महावीर नागर द्वारा दो लाख 40 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा है।
शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद बुधवार को ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चन्द्रशील के नेतृत्व में ब्यूरो टीम ने आरोपी महावीर नागर को परिवादी से एक लाख 40 हजार रूपये की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पुछताछ में आरोपी ने बताया कि इस राशि में से एक लाख रूपए कलक्टर बारां के लिए तथा 40 हजार रूपए स्वयं के लिए लेना स्वीकार किया। ब्यूरो की ओर से आरोपी के आवास पर जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।