बारां। राजस्थान के बारां में पेट्रोल पंप की एनओसी देने की एवज में एक लाख चालीस हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए बारां कलेक्टर के निजी सहायक महावीर नागर तथा जिला कलेक्टर इन्द्रसिंह राव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आमने-सामने बिठाकर घंटों तक पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान पीए यही कहता रहा कि मैंने कलेक्टर के कहने पर एक लाख चाली हजार रूपए की घूस ली है। इसमें एक लाख कलेक्टर के और 40 हजार रुपए मेेरे हैं। उधर, कलेक्टर कहते रहे कि उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है कि उनका पीए रिश्वत ले रहा है। पूछताछ के बाद पीए को तो एसीबी ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
उधर, रिश्वत लेने के मामले में न्यायालय विशिष्ट न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोटा प्रमोद कुमार मलिक ने आरोपी बारां जिला कलेक्टर के पीए महावीर नागर को 24 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।