अजमेर। डाक टिकट पर अभी तक आपने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेहरू या ऐसे ही किसी महान विभूति की फोटो देखी होगी लेकिन अब टिकट पर आम आदमी की भी फोटो हो सकती है।
प्रवर अधीक्षक (डाक) पवन कुमार शर्मा ने बताया कि डाक विभाग की माई स्टाम्प योजना के तहत 12 डाक टिकट की एक शीट का मूल्य महज 300 रुपए रखा गया है। इसमें पांच रुपए के 12 टिकट आपको मिलते हैं, जिसको की आप अपनी फोटो लगी डाक टिकट को देशभर में कहीं भी डाक भेजने के काम में ले सकते हैं।
कुछ खास अवसरों पर अपने परिचितों को भेंट करने के लिए अलग अलग थीम बेस्ड फ़ोटो युक्त डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं। शुभ विवाह, जन्मदिवस, शादी की सालगिरह व सेवानिवृति के अवसर पर डाक टिकट की शीट उनको भेंट की जा सकती है। कुछ खास अवसरों पर उपहार देने का यह भी एक खास अनूठा तरीका है।
इसके अतिरिक्त दरगाह शरीफ, पुष्कर, हवा महल, ताजमहल व कुछ प्रसिद्ध फूलों की थीम की शीट के साथ अपना फ़ोटो युक्त डाक टिकट जारी करवाए जा सकते हैं। निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में माई स्टाम्प शीट बनवाने पर डिस्काउंट का प्रावधान भी है। कोई भी व्यक्ति एक फार्म भरकर आवेदन कर सकता है। जिसके नाम डाक टिकट छपवाना है उसके नाम की आइडी की फोटो कापी, एक फोटो देना होगा। अजमेर में यह सुविधा पृथ्वीराज मार्ग पर मुख्य डाकघर में उपलब्ध है।