Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा 98 लाख के पार - Sabguru News
होम Delhi देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा 98 लाख के पार

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा 98 लाख के पार

0
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा 98 लाख के पार
coronavirus update india recorded 30005 fresh covid-19 positive cases in 24 hours
coronavirus update india recorded 30005 fresh covid-19 positive cases in 24 hours
coronavirus update india recorded 30005 fresh covid-19 positive cases in 24 hours

नई दिल्ली। देश में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में घटत-बढ़त का दौर जारी है और पिछले 24 घंटों के दौरान इनमें मामूली वृद्धि दर्ज की गयी, जिससे संक्रमितों की संख्या सवा 98 लाख के पार पहुंच गयी।

राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार सुधार से सक्रिय मामलाें की संख्या कम रही है तथा इनकी दर घटकर 3.66 प्रतिशत हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 30,005 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 98.26 लाख हो गये। इस दौरान 33,494 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या 93.24 लाख हो गयी है तथा सक्रिय मामले 3930 की कमी से 3.59 लाख रह गये हैं। इसी अवधि में 442 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,42,628 हो गया है।

देश में कोरोना मामलों की रिकवरी रेट 94.89 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर 3.66 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

केरल में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 4748 मरीज स्वस्थ हुए और 29 लोगों की मौत हुई। राज्य में सक्रिय मामले कम होकर 59,528 रह गये हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2562 हो गया है, वहीं अभी तक 5.96 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। राज्य में सक्रिय मामले 1407 बढ़कर अब 74,408 हो गए हैं। इस दौरान कोरोना के 87 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,059 हो गया है। वहीं अभी तक 17.49 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 77 कम होकर 18,676 रह गयी। इस दौरान कोरोना के 60 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 9934 हो गयी है। दिल्ली में 5.74 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 613 घटकर 18,612 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,928 पर पहुंच गया है तथा अब तक 8.68 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या एक कम होकर 5236 रह गयी। राज्य में अब तक कोरोना से 7049 लोगों की मौत हुई है और 8.62 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 328 घटकर 20,473 रह गये हैं तथा इस महामारी से 8025 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक करीब 5.34 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,299 रह गयी है तथा अभी तक 11,870 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.74 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 2953 रह गये हैं और 1798 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3.18 लाख से अधिक हो गयी है।

तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7670 रह गए हैं और 1489 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.67 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 23,281 रह गये हैं और 8966 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 4.84 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 7286 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.46 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 5036 लोगों की मौत हो चुकी।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 13,092 रह गयी है तथा अब तक 2.04 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3382 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 13,627 रह गये हैं तथा 4148 लोगों की मौत हुई है और 2.07 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मामले 28 बढ़कर 5527 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1312 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.34 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक छत्तीसगढ़ में 3068, हरियाणा में 2699, राजस्थान में 2514, जम्मू-कश्मीर में 1786, उत्तराखंड में 1341, असम में 1000, झारखंड में 995, हिमाचल प्रदेश में 793, गोवा में 703, पुड्डुचेरी में 619, त्रिपुरा में 375, मणिपुर में 320, चंडीगढ़ में 299, लद्दाख में 123, मेघालय में 124, सिक्किम में 118, नागालैंड में 68, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 55 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।