चेन्नई। तमिलनाडु में अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा राजस्व की खुफिया इकाई के अधिकारियों ने एक व्यक्ति के पास से 464 ग्राम सोना जब्त किया है।
रविवार को यहां जारी विज्ञप्ति में हवाई अड्डे सीमा शुल्क आयुक्त ने बताया कि विमान द्वारा दुबई से तस्करी कर सोना लाए जाने की खुफिया जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने दुबई से आई इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान की तलाशी में सोने के दो पैकेट चिपके हुए मिले। दोनों टेप 406 ग्राम के है।
इन पैकैटों को एक सीट के बगल में विमान निकाय और दीवार के अंदर पैनल में छुपाया गया था। सीमा शुल्क विभाग द्वारा जब्त किए 309 ग्राम के सोने की कीमत 15.72 लाख रुपए आंकी गई है। एक अन्य मामले में इसी उड़ान से आए कलिल रहमान (49) को बाहर जाने से रोक दिया गया।
जवानों को उनकी तलाशी में 176 ग्राम सोने का पेस्ट बंडल बरामद हुआ है। इसकी कीमत 7.84 लाख रुपए आंकी गई। दोनों मामलों में जब्त किए गए 463 ग्राम सोने की कीमत 23.6 लाख रुपए आंकी गई है। मामले की जांच जारी है।