Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में अत्याधुनिक जीडी बड़ाया हॉस्पिटल का शुभारम्भ - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में अत्याधुनिक जीडी बड़ाया हॉस्पिटल का शुभारम्भ

अजमेर में अत्याधुनिक जीडी बड़ाया हॉस्पिटल का शुभारम्भ

0
अजमेर में अत्याधुनिक जीडी बड़ाया हॉस्पिटल का शुभारम्भ


अजमेर।
स्मार्ट सिटी अजमेर अब चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में भी नए परचम फहरा रहा है। रविवार को इसी कडी में गेगल के समीप जयपूर रोड पर जीडी बड़ाया हॉस्पिटल विधिवत शुभारंभ हुआ। विधिवत पूजा अनुष्ठान के बाद रिबिन काट कर सीएमएचओ डॉ. केके सोनी ने जीडी बड़ाया हॉस्पिटल का उदघाटन किया।

सेंट विल्फ्रेड संस्था के मानद सचिव डॉ केशव बढ़ाया ने बताया की जीडी बड़ाया हॉस्पिटल शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य एक लंबे समय से अजमेर की मांग रहे एक नए मेडिकल कॉलेज की शुरुआत करना है।

हमारा मिशन और विजन अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं को मरीजों को वाजिब दामों में एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना है ताकि जब मरीज हॉस्पिटल में एक बार भर्ती हो तो वह पूरी तरह स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर खुशी-खुशी अपने घर को जा सके।

वर्तमान वर्तमान में कोविड महामारी को देखते हुए हॉस्पिटल में 100 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित रखे गए हैं जहां ऑक्सीजन सपोर्ट से लेकर अलग वेंटिलेटर वार्ड के अतिरिक्त उपचार के लिए समस्त प्रकार की मेडिकल सुविधाए मिलेगी।

उन्होंने कहा कि आमतौर पर एक भ्रांति यह बनी रहती है कि प्राइवेट हॉस्पिटल का उद्देश्य सिर्फ बिल बनाना होता है, इस भ्रांति को जीडी बड़ाया हॉस्पिटल पूरी तरह से दूर करेगा। अस्पताल में न्यूरो, हार्ट, जनरल सर्जरी से लेकर कैंसर तक की सभी बीमारियों का उपचार अतिआधुनिक रोबोटिक टेक्नोलॉजी से किया जाएगा तथा उनके उपचार में बेहतर सुविधाएं देने में किसी भी तरह की कोई भी कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा।

सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के लिए ओपीडी शुल्क मात्र 20 रुपए रखा गया है जिसमें हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर्स उनकी जांच करेंगे। इसी तरह जनरल ओपीडी शुल्क को भी सामान्य प्राइवेट हॉस्पिटल की तुलना में बहुत ही कम रखा गया है।

कोविड-19 के कारण विश्वव्यापी आपातकाल को देखते सभी कि सुरक्षा और सरकारी नियमों के कारण कार्यक्रम को छोटे स्तर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आईपीएस अधिकारी योगेश दाधीच, बीसीएमएचओ डॉ. सर्वज्ञ चतुर्वेदी, जीडी बढ़ाया हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. पीएस सारस्वत, सेंट विल्फ्रेड ग्रुप के कोऑर्डिनेटर अलोक शर्मा, क्लीनिकल एडमिनिस्ट्रेटर नीतू मिश्रा, सेंट विल्फ्रेड लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल ओपी गुप्ता, जयपुर सेंट विल्फ्रेड कॉलेज के वाईस प्रिंसिपल सुशिल शर्मा, सेंट विल्फ्रेड कॉलेज अजमेर के कोऑर्डिनेटर विकास शर्मा, सेंट विल्फ्रेड इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन इंजी अभिनव कश्यप, सुनील शर्मा, मीनाक्षी कश्यप, कपिल सारस्वत, ललित खत्री, रामनारायण सहित हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद था।