अजमेर। राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती भावंता गांव के राजपूत समाज ने आज जिलाधीशालय के बाहर प्रदर्शन कर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा तथा उनके पति भंवर सिंह पलाड़ा का भारतीय जनता पार्टी से निष्कासन रद्द किए जाने की मांग की।
भावंता ग्राम पंचायत के उपसरपंच राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि पहले तो संगठन ने सुशील कंवर पलाड़ा को प्रमुख पद का टिकट नहीं दिया और जब पलाड़ा जिलाप्रमुख का पद हासिल करने में कामयाब हो गई तो पलाड़ा दम्पती को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया, जो कि उनके साथ अन्याय है।
राठौड़ ने कहा कि भावंता राजपूत बहुल क्षेत्र है और भाजपा का वोट बैंक है। यदि संगठन नेतृत्व ने पलाड़ा दम्पती को वापस संगठन में नहीं लिया तो इसके खिलाफ पूरे जिले में राजपूत समाज आन्दोलन खड़ा करेगा।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रमुख के लिए पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर सुशील कंवर पलाड़ा ने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा और कांग्रेस के सहयोग से जिला प्रमुख बन गई। इसके बाद भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पलाड़ा दम्पती को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।