इस्लामाबाद। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसकी जानकारी दी।
पीसीबी ने बयान जारी कर कहा, आमिर ने बोर्ड के मुख्य कार्यकारी को बताया है कि अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय दौरे के लिए उनका चयन नहीं किया जाए। आमिर का यह निजी फैसला है जिसका पीसीबी सम्मान करती है।
28 वर्षीय आमिर को स्पॉट फीक्सिंग मामले में 2011 में जेल की सजा हुई थी। उन्होंने सीमित ओवर के क्रिकेट में ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से पिछले साल जुलाई में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी-20 मुकाबले खेले हैं।
आमिर ने टेस्ट में 30.48 के औसत से 119 विकेट, वनडे में 29.63 के औसत से 81 विकेट और टी-20 में 21.41 के औसत से 59 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2009 टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसी साल उन्हें वनडे और टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया था। उन्होंने 2009 टी-20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर डाला था जहां पाकिस्तान ने खिताबी जीत हासिल की थी।
स्पॉट फीक्सिंग के आरोप में उन पर पांच वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसके बाद 2015 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की और 2017 चैंपियंस ट्राफी में अपना जलवा बिखेरा। आमिर ने 2019 विश्वकप में भी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। हालांकि पाकिस्तान की टीम विश्वकप में ग्रुप चरण में ही बाहर हो गयी थी।
आमिर ने इस साल अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।