Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत में अंतरिक्ष सुधारों के नये युग की शुरुआत करेगा इसरो का मिशन पीएसएलवी-सी51 - Sabguru News
होम India भारत में अंतरिक्ष सुधारों के नये युग की शुरुआत करेगा इसरो का मिशन पीएसएलवी-सी51

भारत में अंतरिक्ष सुधारों के नये युग की शुरुआत करेगा इसरो का मिशन पीएसएलवी-सी51

0
भारत में अंतरिक्ष सुधारों के नये युग की शुरुआत करेगा इसरो का मिशन पीएसएलवी-सी51
ISRO mission to usher in a new era of space reforms in India PSLV-C51
ISRO mission to usher in a new era of space reforms in India PSLV-C51
ISRO mission to usher in a new era of space reforms in India PSLV-C51

श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ. के सिवन ने गुरुवार को घोषणा की कि इसरो का अगला मिशन पीएसएलवी-सी51 होगा जो अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की क्षमता को नया आयाम देगा और अंतरिक्ष सुधारों के एक नये युग की शुरुआत करेगा।

डॉ. के सिवन ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित स्पेस सेंटर से पूर्व-निश्चित उप-भू-स्थिर कक्षा में पीएसएलवी-सी50 के कम्युनिकेशन सैटलाइट सीएमएस-01 के प्रक्षेपण के बाद वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुये कहा, हमारा अगला मिशन पीएसएलवी-सी 51 हमारे और देश के लिये खास होगा।

उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में अंतरिक्ष सुधारों की शुरुआत करने और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की क्षमता को नया आयाम देने की बात को दोहराते हुये कहा कि पिक्सल नामक स्टार्टअप की ओर से पहला पृथ्वी अवलोकन उपग्रह आनंद फरवरी-मार्च 2021 में लॉन्च किया जायेगा। यह भारत में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट होगा जो निजी लोगों को उपग्रह गतिविधियों में शामिल होने में सक्षम बनायेगा। उपग्रहों की श्रृंखला में आनंद अपनी तरह का पहला कार्यक्रम होगा।