कोटा। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी की रोकथाम पर जनजागरूकता कार्यक्रम में अब शहरवासी भी कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को महालक्ष्मी ऑटोमेशन कम्पनी के प्रोपराइटर मिस्टर विपिन दहिया ने पहला टास्क हर चेहरे पर मास्क अभियान में सक्रिय भागीदारी की।
दहिया ने अपने प्रतिष्ठान की ओर से मय स्टाफ रंग बाड़ी सर्किल के पास टापरियों में रह रहे गरीब मजदूरों को मास्क वितरण किए तथा कोरोना को लेकर आमजन की समझाइश की।
उन्होंने लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने की जरूरत बताई तथा बार बार हाथों को साबुन से धोने, दो गज दूरी बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस मौके पर उनकी टीम के यश वर्धन, विजय मीणा, नीरू अग्रवाल, आयुषी, चेतना मौजूद थे।