माउंट आबू। राजस्थान के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान माइनस (-2.5) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वही तापमान गिरने से बढ़ी सर्दी के चलते जनजीवन प्रभावित रहा।
सवेरे भीषण सर्दी ने लोगों को दिन चढने तक घरों में ही दुबके रहने को मजबूर कर दिया। शुक्रवार का दिन इस सीजन का सर्वाधिक ठंडा दिन रहा। दांत किटकिटा देने वाली सर्दी से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आसमान के साफ रहने से सूरज निकलने पर अच्छी धूप खिली। सवेरे सर्दी से बचाव को लेकर लोग सडकों के किनारों धूप सेंकने व आग तापने का का आनंद लेते रहे। व्यापारिक प्रतिष्ठान देरी से खुलने पर दैनिक क्रियाकलाप प्रभावित रहे। सवेरे शहर में छाया कोहरा सूरज उगने के बाद धीरे-धीरे छंट गया।
तापमान में आई भारी गिरावट से सवेरे मैदानों, बाग-बगीचों में खिले फूलों, सोलर प्लेटों, रात को खुले में खड़े वाहनों की छतों, पेड़-पौधों के पतों, घास पर सवेरे बर्फ की परत जमी देखी गई।
शाम ढलते ही सर्द हवा ने लोगों को भारी भरकम ऊनी कपड़ों में लिपटने को बाध्य कर दिया। लोग जल्दी घरों व होटलों में दुबक गए। ठिठुराती ठंड से निजात पाने को जगह-जगह चाय की चुस्कियां लेने व अलाव तापने को लोगों का जगह-जगह जमावड़ा लगा रहा।