Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes dec month teacher and student aur lajo and banta - Sabguru News
होम Humor गप्पू ने कर दी अपनी भाभी की पिटाई…

गप्पू ने कर दी अपनी भाभी की पिटाई…

0
गप्पू ने कर दी अपनी भाभी की पिटाई…
funny jokes mar month boy and girl aur pinki and golu
funny jokes dec month teacher and student aur lajo and banta
funny jokes dec month teacher and student aur lajo and banta

पप्पू – एकता कब दिखती है?

राजू – जब क्लास रूम में कोई अच्छा और बुद्धिमान बच्चा मॉनिटर बनता है

तो सारे शरारती बच्चे एक हो जाते हैं। वही एकता है…

============================

नगर निगम वालों के आलस पर आदमी का गुस्सा

आदमी (फोन पर)- मेरे घर के सामने कुत्ता मरा पड़ा हुआ है उठवा लें।

नगर निगम- वहीं दफना दो।

आदमी (आराम से बोला)- जी मैं तो दफन करने वाला था, पर सोचा आखिरी दर्शन के लिए उसके बच्चों को भी बता दूं।

============================

रिश्ते से लेकर शादी तक को ऐसे किया बयां

घर में जब खुद की शादी की चर्चा होती है तो लगता है जैसे इलेक्शन का टिकट मिल गया है।

लड़की देखते हैं तो लगता है की प्रचार की धमाधम चल रही है

किसी लड़की के हां कहने पर लगता है की जैसे MLA बन गए हैं…

शादी के कुछ दिन लगता है हम मुख्यमंत्री बन गए हैं

और शादी के 1 साल बाद लगता है जैसे कोई घोटाला कर के फंस गए हैं।

============================

हिम्मत वाले पति का जवाब

बीवी- सुबह ऑफिस के लिए जब निकलो तो भगवान के आगे हाथ जोड़ कर निकला करो सब काम अच्छे होते हैं।

पति- मैं नहीं मानता…

बीवी- क्यों?

पति- शादी वाले दिन भी हाथ जोड़ कर ही घर से निकला था।

============================

गप्पू ने कर दी अपनी भाभी की पिटाई…

गप्पू अपनी भाभी की पिटाई कर रहा था, लोगो ने पूछा क्यों मार रहे हो इस बेचारी को…

गप्पू – मेरी भाभी अच्छी औरत नहीं है

लोग- क्यों

गप्पू – मेरे सभी दोस्त मोबाइल पर लगे रहते हैं और जिस्से भी पूछता हूं

तुम किस्से बात कर रहे हो तो सब बोलते हैं तेरी भाभी से।

============================

लड़के ने टीचर को बताई दहेज की परिभाषा

टीचर- दहेज किसे कहते हैं?

जवाब सुनकर टीचर हैरान हो गया…

लड़का- किसी लड़की को जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता है

तो इसके बदले उसे दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं।

============================

पप्पू- मां, दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं?

मां- बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं।

============================