नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्य मंत्री फारूख अब्दुल्ला के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुये धनशोधन के एक मामले में उनकी 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।
ईडी ने आज यहां यह जानकारी देते हुये कहा कि जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ के कोष के शोधन के एक मामले में
पीएमएलए के तहत यह कार्रवाई की गयी है। इसके तहत जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री के राज्य में स्थित तीन आवसीय भवन, श्रीनगर में स्थित एक व्यावसायिक भवन और राज्य में चार भूमि जब्त की गयी है जो कुल 11.86 करोड़ रुपये मूल्य के हैं।