कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें घुसपैठियों, पशु तस्करी तथा आतंकवादी गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिये।
शाह ने इन अधिकारियों के साथ एक आभासी बैठक के दौरान भारत विरोधी तत्वों पर निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश दिये।
सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल और देश में अन्य जगहों पर आतंकी संगठनों के खिलाफ एनआईए की हाल की सफलता की सराहना करते हुए उनसे सीमावर्ती जिलों में घुसपैठ, पशु-तस्करी और आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों के खिलाफ सतर्कता बढ़ाने का आग्रह किया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई आभासी बैठक में, शाह ने रोहिंग्या मुद्दे को भी उठाया।