Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अयोध्या में मस्जिद का अंडाकार डिजाइन जारी - Sabguru News
होम UP Ayodhya अयोध्या में मस्जिद का अंडाकार डिजाइन जारी

अयोध्या में मस्जिद का अंडाकार डिजाइन जारी

0
अयोध्या में मस्जिद का अंडाकार डिजाइन जारी

लखनऊ। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद का डिजाइन शनिवार को जारी किया।

अयोध्या के बाहरी छोर पर स्थित धन्नीपुर में पांच एकड़ क्षेत्रफल में बनने वाले मस्जिद अंडाकार आकार की है। दो मंजिला मस्जिद के डिजाइन में कोई गुबंद अथवा मीनार नहीं है। मस्जिद परिसर में एक अस्पताल और एक संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा।

फाउंडेशन के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मस्जिद का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले नींव की मिट्टी की गुणवत्ता परखी जाएगी और मस्जिद का नक्शा पास कराया जाएगा। इसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू करने की तारीख का एलान किया जाएगा। हालांकि निर्माण कार्य शुरू होने के दो वर्ष के भीतर मस्जिद बन कर तैयार करने के प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि परिसर में स्थित मजार को नहीं छेड़ा जाएगा। मस्जिद में महिलाओं के लिए अलग से जगह दी जाएगी। मस्जिद में करीब दो हजार लोग एक साथ नमाज पढ़ सकेंगे।

गौरतलब है कि पिछले साल नौ नवम्बर को उच्चतम न्यायालय रामजन्मभूमि विवाद का फैसला सुनाया था। न्यायालय ने केंद्र सरकार को मस्जिद के निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन मुहैया कराने का निर्देश दिया जिसके बाद मस्जिद के लिए सोहावाल तहसील के धन्नीपुर गांव में जमीन दी गई है।